नेशनल डेस्क। बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर अपनी चूक के चलते चर्चा में आ गया है। इस बार मामला महुआ प्रखंड के हाई स्कूल हसनपुर ओसती का है। जहां विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव मंजूर कर दी। इस पर विभाग में खलबली मच गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर भेजा गया। सरकारी पोर्टल पर डाली गई छुट्टी की इस अजीब एंट्री ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। जब मामला सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया।

इस घटना पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने सफाई देते हुए कहा कि सरकारी पोर्टल पर छुट्टी के आवेदन अपलोड करते हुए मेटरनिटी लीव भरी गई। यह गलत डाटा एंट्री की वजह से हुआ है और इसे सुधारा जाएगा।