नेशनल डेस्क। एक्टर अल्लू अर्जुन को शहर के संध्या थिएटर में उनकी ताजा फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में 35 साल महिला की मौत के संबंध में मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने तलब किया। सुबह करीब 11 बजे अल्लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने एक्टर के बाउंसर एंथोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर फैंस को धक्का देने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि क्राइम सीन के रीक्रिएशन के लिए एंथनी को थिएटर ले जाया जाएगा।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/EjTvyN9eTi
— ANI (@ANI) December 24, 2024
कई सवालों के जवाब खोज रही है पुलिस?
क्या प्रबंधन ने आपको पहले ही संध्या थिएटर न आने के लिए कहा था?. क्या आप जानते हैं कि पुलिस के पास अनुमति नहीं थी?क्या आप नहीं जानते थे?. क्या आपने संध्या थिएटर में प्रीमियर शो में आने के लिए अनुमति मांगी थी? क्या आपके पास उसकी एक प्रति है?. क्या आपने या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से अनुमति ली थी?. क्या आपकी पीआर टीम ने आपको संध्या थिएटर के पास की स्थिति पहले ही बता दी थी?. आपने कितने बाउंसरों की व्यवस्था की?
अल्लू अर्जुन से पूछताछ की ध्यान में रखते हुए चिक्कड़पल्ली थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया था और पुलिस ने थाने की ओर से जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। अभिनेता को 23 दिसंबर को आज सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
पुलिस ने अल्लू अर्जुन की उपस्थिति के लिए अपने नोटिस में कहा कि भगदड़ की घटना के बारे में जवाब जानने के लिए और यदि आवश्यक हो तो फैक्ट का पता लगाने के लिए अपराध स्थल का दौरा करने के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के SHO के समक्ष उनका पेश होना आवश्यक है।
बता दें महिला की मौत और भगदड़ मचने के मामले को लेकर अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर 13 दिसंबर को पुलिस ने एक्टर को उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत पर रिहाई मिल गई थी।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun leaves from his residence in Jubilee Hills
— ANI (@ANI) December 24, 2024
According to Sources, Hyderabad police have issued a notice to actor Allu Arjun, asking him to appear before them in connection with the Sandhya theatre incident pic.twitter.com/S4Y4OcfDWz
पुलिस इंक्वायरी के लिए अल्लू जब घर से निकले तब वह अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बेटी से मिलते दिखे। ANI द्वारा सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन को घर से निकलते वक्त ब्लैक कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है और उनके साथ पत्नी बेटी मौजूद हैं।
चिक्कड़पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राजू नाइक ने अभिनेता को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। अल्लू अर्जुन ने पहले कहा है कि वह इस जांच में सहयोग करेंगे।