रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाच आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण 30 दिसम्बर को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी आरक्षण रोस्टर निर्धारित किए जा चुके हैं।

CG Politics: इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता से संबंधित गाइड लाइन जारी किया है। मुख्य सचिव के अनुमोदित से जारी गाइड लाइन के मुताबिक तबादलों पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह से 22 अन्य बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

CG Politics: बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद तबादलों और अन्य योजनाओं की ऐलान पर ब्रेक लग जाएगा।