रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों सहायक औषधि नियंत्रक और औषधि निरीक्षक एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को न्यू सर्किट हाउस में शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस चंदन कुमार, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा किया गया था।

बंसत कुमार कौशिक, राज्य नियंत्रण प्राधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ के द्वारा कार्यशाला के द्वितीय दिवस 27 दिसंबर में होने वाले प्रशिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा के संबंध में अवगत कराया गया।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षण का आरंभ ओमप्रकाश सदवानी, संयुक्त औषधि नियंत्रक, (से.नि.) खाद्य एवं औषधि प्रशासन महाराष्ट्र के व्याखान पर प्रारंभ हुआ जिसमें उनके द्वारा ड्रग एण्ड मैजिक रेमेडिस ऑब्जेक्टिनेबल एडवरटाइसमेंट एक्ट, 1954 के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ अपने अनुभव को कार्याशाला में उपस्थित अधिकारियों के साथ साझा किया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय पाली में राजेन्द्र हरना, राज्य औषधि नियंत्रक (से.नि.) हरियाणा के द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 (विशेष विषय डिजिटल इविडेन्स इन ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम) के संदर्भ में विभिन्न महत्वपूर्ण संशोधनो के साथ विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग में पदस्थ अधिकारियों को उनके लंबे कार्य अनुभव का लाभ प्राप्त हुआ। इसके बाद उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशांत महापात्रा के द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानों के अनुसार प्रकरणों की विधिसम्मत विवेचनाओ के साथ नियमानुसार एवं अधिनियमों के सुसंगत प्रावधान अनुसार सक्षम न्यायालयों में प्रकरण दायर करने एवं तत्संबंध में ली जाने वाली सावधानियां एवं डाक्यूमेंटेशन के विषय में विस्तृत एवं तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ विषय संबंधित विभिन्न न्यायालयों के द्वारा पारित आदेशो की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

प्रशिक्षण के अंतिम चरण में आईएएस चंदन कुमार ने द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के फलस्वरूप समस्त सहायक औषधि नियंत्रक, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रमाण पत्र का प्रदाय किया गया। बसंत कौशिक, राज्य औषधि नियंत्रण प्राधिकारी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण में समस्त आए हुए विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया गया एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।