दुर्ग। भिलाई के सुपेला इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई। युवती की पहचान चरोदा की रहने वाली श्रेया फर्नांडिस के रूप मंे हुई है। वहीं, युवक सेक्टर 9 निवासी राहुल सिंह शादीशुदा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार श्रेया मोबाइल कंपनी में काम करती थी, जिसका रिश्ता तय हो चुका था। राहुल भी मोबाइल फाइनेंस सेक्टर में काम करता था। काम को लेकर दोनों में संपर्क था और यह रिश्ता आगे बढ़ता गया। बात शादी की हुई तो परिजनों ने राहुल की शादी दूसरी जगह करवा दी, जिसके बाद उसकी पत्नी को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। जिस पर गुरूवार देर रात दोनों ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी।

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली गीतांजली एक्सप्रेस के सामने युवक-युवती ने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करवाकर दोनों का शव को मर्च्यूरी में रखवाया गया। मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।