रायपुर। ED की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश दी।अब इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। साय सरकार में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में एक से बढ़कर एक घोटाला हुआ है। घोटाला करने वाले कई लोग आज जेल के अंदर हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार शराब, कोल, भू माफिया थी। 25 सौ करोड़ रु से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है।आबकारी घोटाले में दिल्ली में बैठे लोग भी शामिल हैं। केदार ने कहा कि कवासी लखमा तो मोहरा थे। खेल करने वाले दूसरे थे।

कांग्रेस ने कहा- चुनाव आते हैं तब पड़ते हैं छापे
उधर कांग्रेस पार्टी ने ED के छापे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ल ने कहा है कि ED की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है। जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हों तब कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाया जाता है। अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ED के जरिये विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। शुक्ल ने कहा कि हम लड़ेंगे करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले मामले में ईडी जांच कर रही है। ईडी ने एसीबी में FIR दर्ज कराई है। जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दे रहे थे। ये पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारों पर ही चलता रहा। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इसकी जानकारी थी और कथित तौर पर कमीशन का बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था।