रायपुर। राजधानी की ट्रैफिक के लिए परेशानी का सबब बन चुके शास्त्री चौक पर अब आटो रिक्शा खड़े नहीं होंगे। पुलिस ने कल 29 दिसम्बर से शास्त्री चौक में आटो एवं ई रिक्शा वाहन का प्रवेश बैन कर नो ऑटो जोन घोषित कर दिया है। पुलिस ने आटो संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला सुनाया है।

शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 दिसम्बर से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बता दें कि शास्त्री चौक को अमूमन घड़ी चौक कहा जाता है। इस संबंध में डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा आटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।

बता दें कि कल ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल चाल देखने पैदल प्रमुख सड़कों पर निकले थे। इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंध करने निर्देश दिया था। इस पर एएसपी अनुराग झा ने आटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों का बैठक कर प्रशासन का फैसला सुनाया ।

शास्त्री चौक से होकर आवागमन करने वाले सवारियों के लिए मार्ग व्यवस्था:-

  1. टाटीबंध से होकर शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते है। वे बाम्बे मार्केट कटिंग से यू टर्न कर वापस टाटीबंध की ओर आवागमन करेंगे।
  2. रेलवे स्टेशन से आटो कचहरी चौक तक आ सकते है खालसा स्कूल टर्निग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन करेंगे। यदि तेलीबांधा की ओर अथवा कालीबाड़ी की ओर आवागमन करना है तो ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर आवागमन करेंगे।
  3. तेलीबांधा की ओर से आने वाले आटो नगर घड़ी चौक तक आ सकेंगे। वहां से बंजारी चौक से राजभवन चौक से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर वापस जा सकेंगे। जय स्तंभ चौक की ओर जाने के लिए बंजारी चौक-डीकेएस हास्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकेंगे।
  4. पचपेड़ीनाका से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो/ई रिक्शा बंजारी चौक में सवारी उतारकर यू टर्न लेकर वापस जा सकेंगे एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौक-अम्बेडकर चौक-आक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक से मरहीमाता चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।