रायपुर। राज्य सरकार ने नए साल के पहले दिन पदोन्नति सूची जारी करने के साथ ही 8 अन्य IAS अधिकारियों का तबादला आदेश भी जारी किया है। इस आदेश के तहत श्रम विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं IAS नरेंद्र कुमार दुग्गा को सरगुजा कमिश्नर बनाया गया है। देखें आदेश :