कांग्रेस का पलटवार, कहा- धर्मांतरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाती है भाजपा

रायपुर। अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप जूदेव ने धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है। वे जशपुर से रायपुर तक पदयात्रा करेंगे और 651 धर्मांतरित परिवारों की घर वापसी कराएंगे। जूदेव ने कहा कि ईसाई मिशनरी पिछले कई वर्षाें से सक्ती और आसपास के जिलों में धर्मांतरण का जहर घोल रही है। धर्मांतरण से चुनाव का समीकरण बदल गया है और पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी भी बदल रही है। यह विषय अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या डीलिस्टिंग की है। वनवासियों को इसका लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए मैं बड़ा प्रदर्शन करूंगा। लोग कन्वर्ट हो रहे हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं। डीलिस्टिंग होना बहुत ही आवश्यक है। वनवासी समाज जो कन्वर्ट हो चुका है, उनका आरक्षण बंद कर देना चाहिए। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बहुत बड़ी सांस्कृतिक समस्या है। जनजातीय क्षेत्र धर्मांतरण के लिए अतिसंवेदनशील बन चुका है। ईसाई मिशनरीज भोल-भाले वनवासियों को भ्रमित कर मतांतरित करवा रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मतांतरित होकर अपनी मूल संस्कृति छोड़ रहे हैं।

धर्मांतरण के खिलाफ जूदेव की पदयात्रा को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी धर्मांतरण को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। यह वही भारतीय जनता पार्टी है, जो बड़ी-बड़ी बातें करती थी। सत्ता हासिल करने के बाद इनके शासन काल में तीन लोगों ने धर्मांतरण के आरोप में आत्महत्या की। यदि आप धर्मांतरण को लेकर गंभीर हैं तो सबसे पहले केंद्र को इसके लिए कानून बनाना चाहिए।