रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। लखमा शुक्रवार, 3 जनवरी को ईडी कार्यालय में पेश होंगे। इस पर लखमा ने कहा, मैं कानून का सम्मान करता हूं। ईडी के सभी सवालों के जवाब दूंगा और मांगे गए दस्तावेज भी सौंप दूंगा।

ईडी की कार्रवाई में घिरे लखमा

शनिवार को ईडी ने कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर पर छापा मारा था। छापेमारी सुकमा, कोंटा और रायपुर स्थित उनके परिसरों पर की गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लखमा ने कहा, मैं अनपढ़ हूं, अधिकारियों ने गड़बड़ी की होगी। मुझे इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं थी और मुझे अंधेरे में रखा गया।

बदले की कार्रवाई का आरोप

पूर्व मंत्री ने ईडी की कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, ईडी के अधिकारियों ने मेरे और मेरे बेटे के मोबाइल जब्त कर लिए। शनिवार रात आठ बजे तक जांच चली, लेकिन मेरे घर से एक भी संदिग्ध दस्तावेज नहीं मिला। उन्होंने चूल्हे और बिस्तर तक जांचा, लेकिन न तो कोई संपत्ति मिली और न ही 100 रुपये तक। वे मुझसे बार-बार संपत्ति के बारे में पूछ रहे थे।