जगदलपुर। बीजापुर में राष्ट्रीय टीवी चैनल का पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले दो दिन लापता है। मुकेश के भाई यूकेश चंद्राकर ने सोशल मीडिया पर 1 जनवरी से अपने भाई के लापता होने की जानकारी दी है। मुकेश का पता लगाने की अपील करते हुए पुलिस में मामले की शिकायत भी की है।

बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी है कि मुकेश के भाई यूकेश ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई मुकेश चंद्राकर जो पेशे से पत्रकार है, एक जनवरी से लापता है। मामले को लेकर पुलिस बड़ी मुस्तैदी से मामले की जांच कर रही है और एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो मुकेश को ढूंढने में लगी है।

इस घटना से बस्तर के पत्रकार चिंतित हैं। बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन झा, महेंद्र महापात्र, नवीन गुप्ता, स्वरूप राज, एफआर साहू, रवि पटनायक, योगेश पाणिग्रही समेत अन्य पत्रकारों ने बस्तर आईजी पी. सुंदरराज से मुलाकात कर जल्द से जल्द पत्रकार मुकेश चंद्राकर की खोजबीन करने की अपील की है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के गुम होने की सूचना मिली है। हमने एक स्पेशल टीम का गठन किया जो मुकेश को ढूंढ रही है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, जैसे ही कोई जानकारी सामने आएगी, हम साझा करेंगे।