कांग्रेस से जोड़ी राज्य में हुए अपराधों की कड़ी…

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं नियमित रूप से बस्तर जंक्शन देखता था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर नक्सल क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते थे, युवा थे, ऊर्जावान थे। अंदरूनी स्तर पर रिपोर्टिंग करते थे और मेरी लगातार उनसे चर्चा भी होती थी। स्थानीय स्तर पर समस्याओं की जानकारी देते थे और मैं खुद उनसे समाधान के लिए चर्चा करता था। आज भी मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर से फोन पर विस्तृत बात हुई है।

गृहमंत्री ने कहा कि मुकेश की हत्या के मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को हिरासत में लिया गया है। साथ ही आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम बनाई गई जो पूरे प्रकरण में बारीकी से काम करेगी। साथ ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैंक खाते चिन्हांकित कर लिए गए हैं, जिन्हें सीज कर किया जाना है और अभी तक 3 खाते सीज भी हो चुके हैं।

जानकारी यह भी आई है कि ठेकेदार ने जगह-जगह पर अवैध निर्माण किया है, जिस पर कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं, ठेकेदार ने वन भूमि पर भी कब्जा जमा लिया है। फिलहाल, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सभी दिशाओं में भेजी गई हैं। मामले में स्पीड ट्रायल करवाई जाएगी और पुलिस 3 से 4 हफ्तों के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। पत्रकारों की मांग है कि हत्या के आरोपी को फांसी दी जाए लेकिन सजा का फैसला कोर्ट करेगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में मुख्य सरगना सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का पदाधिकारी है। यह मैं फोटो देखकर नहीं कह रहा हूं, नियुक्ति पत्र देखकर बता रहा हूं। वह बीजापुर जिले में कांग्रेस का पदाधिकारी है। कांग्रेस यह स्थापित करने की कोशिश कर रही है कि विष्णुदेव शासन में अपराध बढ़ रहे हैं। आप देखिए करीब पांच महीने से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव जेल में है। कल ही हाईकोर्ट ने बेल की याचिका खारिज की है। आप उत्तरी जांगड़े का बयान सुन लीजिए। सूरजपुर हत्याकांड मामले में कांग्रेस के पदाधिकारी की संलिप्तता पाई गई।

बालोद के शिक्षक ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का नाम लिखकर आत्महत्या की। नवंबर में प्रकाशमुनि के आश्रम में हमला हुआ, उसमें भी कांग्रेसी शामिल थे। राजधानी में जेल के बाहर फायरिंग हुई और अंतागढ़ में दुष्कर्म का आरोपी, दोनों में कांग्रेसी संलिप्त थे। बिलासपुर में शेरू असलम जो कांग्रेस का पदाधिकारी है, उसने किसानों को उठवा लेने की धमकी दी थी। लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन मैं गिनाना नहीं चाहता। मैं यह भी नहीं कहता कि हर कांग्रेसी अपराधी है लेकिन आप देखिए कि हर अपराध में कांग्रेसियों की संलिप्तता है।

ठेकेदार के सभी टेंडरों की होगी जांच
मुकेश चंद्राकर ने 25 दिसंबर को ठेकेदार द्वारा किए गए सड़क में हुए भ्रष्टाचार की खबर एनडीटीवी पर दिखाई और उसी दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव ने जांच समिति का गठन कर दिया। एक ही सड़क नहीं बल्कि उसे मिलने वाले सारे टेंडरों की जांच भी करवाई जाएगी। प्रदेशभर में सभी विषयों पर भाजपा सरकार संजीदगी से काम कर रही हैं। मुकेश की हत्या मामले में एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है और आगे भी पूरी कार्रवाई पूरी मुस्तैदी से होगी। वहीं, मुकेश के परिवार के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी।

पत्रकार सुरक्षा कानून की बात पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं इस विषय पर व्यक्तिगत रूप से आप (पत्रकार) लोगों से चर्चा करूंगा। निष्कर्ष जो भी होगा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा करेंगे और विधिवत तरीके से आगे बढ़ेंगे।