टीआरपी डेस्क। रविवार को पोरबंदर स्थित कोस्टगार्ड एयर एन्क्लेव में एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ।

हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। लैंडिंग के दौरान अचानक तकनीकी समस्या के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं, हेलीकॉप्टर से कूदने वाले तीसरे व्यक्ति की भी जान नहीं बचाई जा सकी।
अब तक इस घटना पर भारतीय तटरक्षक बल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने हादसे की पुष्टि कर दी है और मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि दो महीने पहले भी भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस घटना के बाद भी सुरक्षा और तकनीकी मानकों को लेकर सवाल उठे थे। भारतीय तटरक्षक बल की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।