रायपुर/जगदलपुर। Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सल विरोधी सर्च अभियान में शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य शनिवार के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ हुई।

Naxal encounter: इस सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव और सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद किए गए। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए। मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है। पुलिस ने अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी देने की बात कही है।