बेंगलुरु। HMPV virus: चीन में फैल रहे HMPV वायरस का पहला केस भारत में मिला है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है, एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है।

HMPV virus: क्या है इस वायरस के लक्षण

इस वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी (HMPV) वायरस कहते हैं, जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में HMPV का संक्रमण गंभीर हो सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।