टीआरपी डेस्क। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने उनके अकाउंट का नाम बदलकर केवल “.” (डॉट) कर दिया है। इसके साथ ही उनकी प्रोफाइल फोटो भी हटा दी गई है। हुड्डा की टीम अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।


28 दिसंबर के बाद की पोस्ट हुईं डिलीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर ने हुड्डा के अकाउंट से 28 दिसंबर के बाद की सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। आखिरी पोस्ट 28 दिसंबर की दिख रही है, जिसमें हुड्डा ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं। इस पोस्ट में लिखा था, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद से उनके ट्विटर हैंडल पर कोई नई पोस्ट नजर नहीं आ रही है।
4 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
हुड्डा के ट्विटर हैंडल पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उन्होंने 342 लोगों को फॉलो किया हुआ है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि अकाउंट को कहां से और किसने हैक किया। भूपेंद्र हुड्डा की टीम ने बताया कि अकाउंट को रिकवर करने के लिए प्रयास जारी हैं। हालांकि, हैकर की पहचान और हैकिंग के पीछे के उद्देश्य का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
साइबर सुरक्षा पर सवाल
भूपेंद्र हुड्डा के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राजनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट हैक होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जो सुरक्षा उपायों की कमजोरियों की ओर इशारा करती हैं।