रायपुर। आज सुबह माना पीटीएस मैदान में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल मचाया। इनका कहना था कि एडमिट कार्ड होने के बावजूद सीट नहीं है, कहकर उनका फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई अभ्यार्थी फिजिकल टेस्ट पास हो चुके हैं। यहां भर्ती परीक्षा करा रहे अधिकारी ओबीसी और जनरल का पद नहीं होने की बात कह रहे हैं।

उम्मीदवारों ने जताया विरोध

फिजिकल टेस्ट में कई जिलों से पहुंचे उम्मीदवारों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। माना में हो रही भर्ती में अब फिजिकल टेस्ट नहीं करने को लेकर उम्मीदवारों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। इनमें कुछ तो ड्राइवर पद की भर्ती को लेकर पहुंचे हुए अभ्यर्थी हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही राजनांदगांव जिले में हुए फर्जीवाड़े के चलते पुलिस ने भर्ती स्थगित करते हुए कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया है। इस मामले की जांच विशेष टीम से कराई जा रही है। फिलहाल रायपुर में भी भर्ती प्रक्रिया विवादस्पद होती नजर आ रही है। इस मामले में विभाग की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। भर्ती कर रही टीम का पक्ष आने के बाद ही इस मामले में सही तथ्यों का खुलासा हो सकेगा।