नई दिल्ली/काठमांडू। Earthquake: पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार 7 जनवरी की सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व मे था। इसके झटके दिल्ली-NCR, बिहार और बंगाल तक महसूस हुए। फिलहाल अभी तक किसी जनमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake: भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके दिल्ली-NCR, बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। भूकंप के झटके नेपाल के अलावा भारत,बांग्लादेश,भूटान और चीन में महसूस हुए।