टीआरपी डेस्क। मुंगेली जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सरगांव थाना इलाके में स्थित रामबोड़ में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा सामने आया है। चिमनी गिरने के कारण 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें 8 से 9 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह प्लांट लोहे की पाइप बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और राहत कार्यों के लिए भारी पुलिस बल और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया है।
पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि मलबे में दबे अन्य मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।