भुवनेश्वर। Pravasi Bharatiya Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 जनवरी को इस 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस खास अवसर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगलू वर्चुअल रूप से इस सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इसमें दुनिया भर के 150 देशों से करीब 5000 प्रतिनिधि शामिल होने की संभावनाएं है। प्रवासी सम्मेलन के लिए इस साल की थीम ‘विकसित भारत में प्रवासी योगदान’ रखी गई है।
Pravasi Bharatiya Divas: इस सम्मेलन की शुरुआत युवा प्रवासी भारतीय दिवस से होगी। इसका उद्घाटन करने के लिए विदेश मंत्री, युवा मामलों और खेल मंत्री तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस मंच के तहत प्रवासी युवाओं की लीड करने की क्षमता और उनकी कहानियों को दुनिया के सामने उभरने का मौका दिया जाएगा।
Pravasi Bharatiya Divas: इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस नामक एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भारत के विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थलों की यात्रा करेगी। सम्मेलन का समापन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में होगा। इस समारोह के समापन सत्र में राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगी, जिसमें वैश्विक भारतीय समुदाय के व्यक्तित्वों को दिया जाएगा और उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।