Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसके बाद पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ता जा रहा है। तुगलकाबाद और करावल नगर जैसे क्षेत्रों से विरोध की खबरें सामने आई हैं।

तुगलकाबाद में कार्यकर्ताओं का धरना
दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि इस सीट पर घोषित उम्मीदवार को बदला जाए। पार्टी ने इस बार रोहताश बिधूड़ी को टिकट दिया है, जबकि पिछले चुनाव में हारे विक्रम बिधूड़ी का टिकट कट गया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट का विरोध और समाधान
करावल नगर सीट पर भी बगावत के सुर सुनाई दिए। पांच बार विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट ने कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने का विरोध किया। बिष्ट ने कहा कि यह फैसला गलत है और इसके परिणाम 5 फरवरी को दिखेंगे। उनकी नाराजगी के बाद बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बना दिया। यह बदलाव रविवार को जारी तीसरी सूची में किया गया, जिसके बाद बिष्ट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवार घोषित किए
बीजेपी ने अब तक दिल्ली की 70 में से 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची 4 जनवरी को आई थी, जिसमें 29 नाम थे। उस समय कोई विरोध नहीं हुआ, लेकिन दूसरी सूची आने के बाद असंतोष उभरकर सामने आया है।
इन सीटों पर भी नाराजगी
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, मादीपुर और कोंडली समेत अन्य सीटों पर भी नाराजगी है। अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने टिकट बंटवारे पर असहमति जताई है। हालांकि, दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टिकट सीमित हैं और उम्मीदवार ज्यादा। यह स्वाभाविक है कि कुछ लोग असंतुष्ट होंगे, लेकिन जल्द ही यह मुद्दा सुलझा लिया जाएगा।