टीआरपी डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई पैसे बांटने के आरोपों के मामले में की जाएगी।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंदर महिलाओं को खुले में 1100 रुपए बांटे हैं। इस मामले में सोमवार को AAP के नेता अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने भी पहुंचा था। खबरों के मुताबिक, AAP नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों की मानें, तो नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के जिला चुनाव अधिकारी ने AAP द्वारा की गई शिकायतों को दिल्ली पुलिस को भेज दिया है, जिसमें आरोप है कि प्रवेश वर्मा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

प्रवेश वर्मा का मुकाबला अरविंद केजरीवाल से

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट पर उनका सीधा मुकाबला अरविंद केजरीवाल से माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने 2013 से इस सीट पर चुनाव जीते हैं और अब चौथी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं।