रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ED की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, ED ने मेरे घर से एक पैसा भी बरामद नहीं किया है, मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है, बावजूद इसके मुझे गिरफ्तार किया गया है।

कवासी लखमा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए उनके ऊपर फंसाने का आरोप लगाया।

कवासी लखमा ने इस दौरान कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं, मैं कांग्रेस के लिए जिऊंगा और कांग्रेस के लिए ही मरूंगा।

भूपेश बघेल ने कहा- पार्टी खड़ी है लखमा के साथ

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ़्तारी के बाद X पर ट्वीट कर कहा कि “पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।”