0 लुटेरों ने रायपुर का टिकट कटाया, मगर पकड़े जाने के डर से फायरिंग की और भाग निकले, खोजबीन में जुटी पुलिस

हैदराबाद। कर्नाटक के बीदर में बदमाशों ने कैश वैन से 93 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया। बाद में इन्हीं लुटेरों ने हैदराबाद में भी फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक, बीदर में हत्या कर कैश वैन लूटने के बाद लुटेरे सीधा हैदराबाद पहुंचे थे। यहां एक निजी ट्रैवल्स कंपनी के जरिए बदमाशों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए टिकट लिया। यहां चेकिंग के दौरान शक होने पर कर्मचारियों ने सामान की तलाशी लेनी चाही तब लुटेरों ने फायरिंग कर दी और यहां से निकल भागे। इस घटना में बस ट्रेवल्स का मैनेजर घायल हो गया है।

ऐसे हुई लूट की वारदात..
कर्नाटक के बीदर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास यह वारदात हुई। इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय गिरी वेंकटेश मल्लप्पा के रूप में हुई है, जबकि घायल कर्मचारी शिवकुमार, 35, का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, दोनों शख्स सुरक्षा कंपनी सीएमएस के कर्मचारी हैं, जो एटीएम में नकदी लाने-ले जाने का काम करने वाली एक निजी एजेंसी है। सुबह करीब 10.30 बजे जब वे एसबीआई शाखा से कैश ट्रंक अपने वाहन में डाल रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। जैसे ही दोनों ने ट्रंक संभाला, दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन पर हिंसक हमला कर दिया। हमलावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हमलावरों ने शुरू में कैश ट्रंक छीनने की कोशिश की, लेकिन प्रतिरोध का सामना करने पर उन्होंने कर्मचारियों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। जब पीड़ितों ने विरोध करना जारी रखा, तो हमलावरों ने गोलियां चला दीं, जिससे मल्लप्पा गंभीर रूप से घायल हो गए और शिवकुमार घायल हो गए। हमलावरों ने फिर ट्रंक को पकड़ लिया और अपनी बाइक पर भाग गए, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों ने पत्थर फेंककर लुटेरों को रोकने की कोशिश की, तब उन्होंने हवाई फायर भी किया। इस वारदात के दौरान लुटेरों ने 8 राउंड फायर किया।
ರಾಜ್ಯದ ಕಾನೂನು ಮತ್ತು ಸುವ್ಯವಸ್ಥೆ ಕಾಪಾಡುವಲ್ಲಿ ಗೃಹ ಇಲಾಖೆ ಸಂಪೂರ್ಣವಾಗಿ ವಿಫಲವಾಗಿದೆ. ಈ ಘಟನೆ ಬಗ್ಗೆ ತನಿಖೆ ನಡೆಸಿ ತಪ್ಪಿತಸ್ಥರ ವಿರುದ್ಧ ಕ್ರಮ ಜರುಗಿಸಬೇಕು. ಮುಂಬರುವ ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ಈ ರೀತಿಯ ಘಟನೆಗಳು ಜರುಗದಂತೆ ಕ್ರಮವಹಿಸಬೇಕೆಂದು ನಾನು ಸರ್ಕಾರವನ್ನು ಒತ್ತಾಯಿಸುತ್ತೇನೆ.#SBIBank #bidar #bidarnews #Karnataka pic.twitter.com/7j73z9ZwJs
— N Ravi Kumar (@nrkbjp) January 16, 2025
बाइक में भागते समय गिरा ट्रंक, फिर…
लुटेरों के भागने के दौरान बाइक में बैठते समय इनके द्वारा लूटा गया ट्रंक दो बार गिरा, जिसे उठाने की कोशिश की गई, बाद में बाइक चालक ने ट्रंक को आगे की ओर रखा और फिर दोनी निकल भागे। इस दौरान कुछ लोगों ने लुटेरों पर पथराव किया और उनका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Money Heist kind of roberry during broad day light in Karnataka's Bidar district.
— ಬಬ್ರುವಾಹನ (@Paarmatma) January 16, 2025
Robbers shot the man who was in Bank Cash Van and loaded the money in their bike.
Seriously what the fuck is happening #Karnataka #MoneyHeist pic.twitter.com/W9uNTvKdYF
शाम को बस से रायपुर भागने की थी योजना
बीदर में लूट की वारदात सुबह के वक्त हुई, जिसके बाद दोनों आरोपी दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अफजलगंज आए थे। चूंकि बीदर हैदराबाद से 150 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है, इसलिए पुलिस को संदेह है कि दोनों ने कर्नाटक में डकैती की घटना को अंजाम दिया और रायपुर जाने के लिए शहर पहुंचे। दो व्यक्ति अफजलगंज में रोशन ट्रैवल्स गए और रायपुर के लिए टिकट बुक किए। सभी यात्रियों को बोवेनपल्ली ले जाने से पहले एक पिक-अप मिनीबस में चढ़कर जाना था, जहां रायपुर जाने वाली बस शुरू होने वाली थी।

ट्रैवल एजेंसी के मालिक के भाई मोज्जम ने बताया कि आम तौर पर, अगर हमें कोई यात्री संदिग्ध लगता है, तो हम उससे उसके सामान की चेकिंग के लिए कहते हैं। सबसे पहले, एक यात्री, जिसने कहा कि वह एक पुलिसकर्मी है, की जांच की गई। हमारे कर्मचारी, जहांगीर ने जोर देकर कहा कि वह अपना बैग दिखाए, क्योंकि यह उनका नियम है। यह पुष्टि करने के बाद कि वह एक पुलिसकर्मी है, हम दो अन्य यात्रियों की ओर बढ़े, जो संदिग्ध लग रहे थे।

रूपये का बंडल देकर लालच देने की कोशिश
मोज्जम ने कहा कि जहांगीर ने दोनों यात्रियों से अपना बैग खोलने के लिए कहा कि उनमें से एक ने नकदी का एक बंडल निकाला और उसे देने की कोशिश की, जिसने इसे लेने से इनकार कर दिया और पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी। इसके बाद तुरंत, आरोपी ने एक बंदूक निकाली और जहांगीर पर गोली चला दी, जिससे उसे दो गोलियां लगीं। जहांगीर खुद को बचाने के लिए भाग गया। वहीं आरोपी भी उसका पीछा करते हुए उस्मानिया जनरल अस्पताल (OGH) की ओर भाग गए। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें बनाईं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बस में सवार पुलिसकर्मी भी कर्नाटक से था।
पुलिस ने पूरे शहर को अलर्ट कर दिया है। घायल ट्रैवल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उसके पेट में गोली लगी है और उसकी सर्जरी करा दी गई है।
कर्नाटक की पुलिस को शक है कि लुटेरे छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश के हो सकते हैं, और वापसी के दौरान उनकी बस में भागने की योजना थी। फिलहाल लुटेरों को पकड़ने के लिए चेक पोस्ट लगाए गए हैं। वहीं पुलिस ने जांच तेज करते हुए आठ विशेष टीमें बनाईं हैं।