रायपुर। प्रदेश में PWD विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोवा ओवर ब्रिज निर्माण में गड़बड़ी के मामले में पांच लोगों को निलंबित कर दिया है। वहीं, बस्तर में सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले में एक सेवानिवृत्त ईई समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। इनमें दो आरोपी इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है।

बस्तर में जिन तीन अफसरों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं वे बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार मामले से संबंधित हैं। मुकेश ने जिस सड़क की गुणवत्ता को लेकर खबर दिखाया था, जांच में उस सड़क की गुणवत्ता खराब पाई गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सेवा निवृत्त हो चुके एक इंजीनियर समेत तीन पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।

