नई दिल्ली/वाशिंगटन। PM Modi congratulates Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “मेरे प्रिय दोस्त डोनाल्ड ट्रंप, आपके ऐतिहासिक इनॉगरेशन डे पर बधाई। मैं भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए फिर से साथ काम करने को उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने ट्रंप के आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

PM Modi congratulates Trump: भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती की उम्मीद
बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचाें से पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका के रिश्तों में और मजबूती आने की उम्मीद है। ट्रंप के कार्यकाल में वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। ट्रंप ने अपने इनॉगरेशन स्पीच में इस बात का जिक्र किया है वह यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को रुकवाएंगे।