गरियाबंद। Gariaband Naxalite encounter update: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से मारे गए 14 नक्सलियों के शव रायपुर लाए गए। बुधवार सुबह 5 बजे नक्सलियों के शवों को रायपुर लाया गया। इनमें 6 महिलाओं के और 8 पुरुष नक्सलियों के शव शामिल हैं। 22 डॉक्टर शवों का पोस्टमार्टम करेंगे।

Gariaband Naxalite encounter update: बता दें कि, जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मंगलवार रात में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई। पूरी रात गरियाबंद डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह से ही इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Gariaband Naxalite encounter update: ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान थे शामिल

गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में 01 SOG जवान घायल हुआ है जिसका इलाज नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में चल रहा है। सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सभी SOG टीम सकुशल नुआपाड़ा पहुंची। SOG की टीम किसी भी नक्सली की बॉडी ओडिशा नहीं लेकर गई।