रायपुर/गरियाबंद। Gariaband encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त हो गई है। मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डू के साथ उसकी पत्नी अंजू की भी शिनाख्त हो गई है। गुड्डू उर्फ बलदेव राज्य कमेटी मेंबर SCM का नक्सली नेता था। गुड्डू की पत्नीअंजू जिला कमेटी मेंबर DCM थी। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ख़त्म हो गई है। लेकिन सर्चिंग जारी है।

Gariaband encounter: ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान थे शामिल

गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में 01 SOG जवान घायल हुआ है जिसका इलाज नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में चल रहा है। सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सभी SOG टीम सकुशल नुआपाड़ा पहुंची। SOG की टीम किसी भी नक्सली की बॉडी ओडिशा नहीं लेकर गई।