नई दिल्ली। Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो अपने 4 दिवसीय भारतीय दौरा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे जहां विदेश राज्य मंत्री ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Republic Day 2025: आज शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर राष्ट्रपति प्रबोवो से मुलाकात करेंगे जबकि शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत होगा इसके बाद वे राजघाट पर श्रद्धांजलि देंगे और हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
Republic Day 2025: बता दें कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। हर साल मनाया जाने वाला “बाली यात्रा” उत्सव इन रिश्तों की याद दिलाता है। दोनों देशों के बीच 2023-24 में 29.40 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ। भारत ने इंडोनेशिया में इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, खनन और अन्य क्षेत्रों में 1.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
Republic Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी की 2018 में इंडोनेशिया की यात्रा के दौरान “समग्र रणनीतिक साझेदारी” की शुरुआत हुई और दोनों देशों ने भारत-इंडोनेशिया समुद्री सहयोग पर सहमति बनाई। हालांकि, इस दौरे में किसी नए रक्षा समझौते की उम्मीद नहीं है। इंडोनेशिया ने ब्रिक्स सदस्यता में भारत के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है और भारत के अनुभवों से सीखने की इच्छा जताई है।