रायपुर। कमल विहार में मिली युवती की लाश मामले पुलिस ने उसकी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिलासपुर के सिरगिट्टी निवासी बृजेश ओझा के रूप में हुई, जो पेशे से टैक्सी चालक है और रायपुर के फाफाडीह में किराए से रहता था। घटना के दिन पहले आरोपी ने अपने दोस्त के साथ शराब पी, उसे घर छोड़ा फिर युवती के साथ किराए के कार में शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने इस अंधेकत्ल को सुलझाने 10 स्पेशल टीम बनाकर शहर को पांच भाग में बांटा और 14 दिनों तक शहर के सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। टिकरापारा थाना पुलिस को 14 जनवरी को कमल विहार में युवती की लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया कि युवती के साथ किसी ने मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान कोटा निवासी के रूप में हुई। वह घर से बिना बताए कहीं भी चली जाती थी, मोबाइल नहीं रखती थी और न ही माता-पिता को उसकी कोई खबर रहती थी।

शहर को 5 यूनिट में बांटा, 10 टीमें बनाकर खंगाले सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले का सुलझाया, जिसकी शुरूआत मृतका के घर यानी कोटा और घटनास्थल कमल विहार को आधार बनाया गया। साथ ही शहर को पांच यूनिट- कमल विहार और कोटा के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और शहर के मध्य क्षेत्र में बांटकर क्राईम ब्रांच की 10 टीमें बनाई गई।

टीम ने फुटेज में पाया कि युवती 13 जनवरी की शाम सवा सात बजे रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा में बैठते दिखी और लालपुर पहुंची और रात 9 बजे फिर ई-रिक्शा से वापस स्टेशन पहुंची। रात दो बजे करीब (14 जनवरी) युवती को आखिरी बार एक सफेद कार में बैठते देखा गया। अब घटना स्थल की जाने और वहां से निकलने वाली सभी वाहनों को ट्रेस करते हुए उस सफेद कार को फाफाडीह फ्लाईओवर के पास स्पॉट किया गया। कार और उसके चालक की लगातार मॉनिटरिंग की गई और पूरी इनपुट को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कुम्हारी टोल नाका के पास हिरासत में लिया। पूछताछ में सख्ती बरतने पर आरोपी ने युवती के साथ संबंध बनाने और उसकी हत्या की बात स्वीकार की।

आरोपी युवक ने बताई पूरी कहानी…
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह रायपुर में टैक्सी बुकिंग का काम करता है और अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला लगाता है। हत्या के पहले, यानी 13 जनवरी की रात वह अपने दोस्त के पास टिकरापारा पहुंचा और दोनों ने कमल विहार में शराब पी। इसके बाद दोस्त को उसके घर छोड़ कर टैक्सी बुकिंग पर निकल गया और राजेंद्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन में वह उसी युवती से मिला और अपनी कार में बिठाकर उसे ले गया। टिकरापारा में युवती के साथ उसने शारीरिक संबंध बनाया। युवती, युवक और उसकी पत्नी दोनों को पहले से जानती थी। युवक को यह डर था कि यह सारी बात युवती उसकी पत्नी को न बता दे इसलिए मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाई, जिसके लिए एसएसपी ने 10 हजार रूपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की।