रायपुर। Urban Body Elections 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है। मंगलवार होने के नाते लोग काफी विधि विधान के साथ नामांकन करेंगे। इसी क्रम में रायपुर में भाजपा से महापौर की प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार दीप्ति दुबे नामांकन करेंगी। साथ ही रायपुर के अधिकांश वार्ड के वार्ड पार्षद उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Urban Body Elections 2025: बता दें कि भाजपा ने इससे पहले रायपुर सहित सभी नगरी निकायों के वार्ड पार्षदों के नाम की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने देर रात तक लिस्ट जारी की, जिसके कारण 28 तारीख को कांग्रेस के सभी वार्ड पार्षद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है।