टीआरपी डेस्क, बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी केस में दायर 43 जमानत याचिकाओं को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। इस मामले में 187 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी और सभी जेल में थे। ट्रायल में देरी होने समेत कुछ मुख्य बिंदुओं को आधार बनाकर हाईकोर्ट ने इन जमानत याचिकाओं को मंजूर कर दिया है।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार नारायण मिरी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। अब ऐसा माना जा रहा है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को इसी आधार पर जमानत मिल सकती है। देवेंद्र ने बलौदाबाजार मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 20 फरवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में राज्य सरकार से तीन सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
बता दें कि, 10 जून 2024 को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में कुल 187 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन ट्रायल में हो रही देरी की वजह से हाईकोर्ट ने इनमें से 43 लोगों की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
इनकी जमानत याचिकाएं हुई मंजूर- जितेंद्र बंजारा, दिनेश कुमार, दिनेश चतुर्वेदी, हेमंत बंजारे, रेखराम सोनवानी, नरेंद्र डहरिया, विजय कुमार, मोहन बंजारे, शैलेंद्र बंजारे, बृजेश कुमार, तिलक घृतलहरे समेत अन्य।