टीआरपी डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यमुना के पानी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं। इसी बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य AAP नेताओं के साथ चुनाव आयोग पहुंचे।

केजरीवाल ने उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन्होंने यमुना के पानी का मुद्दा उठाया, तो उन्हें नोटिस भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को पत्र लिखकर हरियाणा से छोड़े जा रहे अमोनिया युक्त पानी पर संज्ञान लेने की अपील की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने दिल्ली में पानी संकट को रोकने के लिए आवाज उठाई, जिससे लोगों को साफ पानी मिला। लेकिन चुनाव आयोग ने मुझे ही नोटिस भेज दिया, जबकि नायब सिंह सैनी के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।
चुनाव आयोग पहुंचे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अपने बयान पर चुनाव आयोग में जवाब दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। AAP नेताओं का कहना है कि यह मुद्दा जनता से जुड़ा है और इस पर निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए।