टीआरपी डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में शिक्षा को लेकर अलग-अलग घोषणाएं की हैं। डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा के डिजिटल संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने सभी सरकारी मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं अब टैक्स फ्री
निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि 36 गंभीर बीमारियों की दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाया जाएगा। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत की जाएगी।
7 टैरिफ रेट हटाए जाएंगे
सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय लिया है। अब 8 टैरिफ रेट ही लागू रहेंगे। इसके अलावा, सोशल वेलफेयर सरचार्ज को हटाने का प्रस्ताव भी दिया गया है।