Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज वित्तीय बजट (Budget 2025) पेश किया, जिसमें किसानों से लेकर मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने बजट को खोखला तक बताया है लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर कटाक्ष किया है और यह तक कहा कि वित्तीय सुधारों के लिए केंद्र सरकार विचारों के लिहाज से दिवालिया हो चुकी है।

दरअसल, जब आज बजट भाषण के बाद पत्रकारों ने संसद से बाहर आए राहुल गांधी से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो वे कुछ भी नहीं बोले लेकिन अब उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुलेट यानी गोली से हुए घावों के लिए बैंड-एड जैसा इलाज किया है।

राहुल गांधी ने बजट पर किया ये ट्वीट

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि गोली के घाव पर बैंड एड! उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।

वहीं बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी प्रतक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है, नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास से ₹54.18 लाख करोड़ का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की छूट दे रहे हैं।