रायपुर। Rajesh Awasthi passed away: भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से देर रात अस्पताल में निधन हो गया है। वे फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई हैं। राजेश भारतीय जनता पार्टी के साहित्यिक, संस्कृत मोर्चा के संयोजक रह चुके हैं।

Rajesh Awasthi passed away: सीएम विष्णुदेव साय ने भी राजेश अवस्थी के निधन पर दुख जताया है. सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। पूर्व में वह छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे और यहां की लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन में उनका अनुकरणीय योगदान रहा।
Rajesh Awasthi passed away: उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
Rajesh Awasthi passed away: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़ी अभिनेता राजेश अवस्थी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि “भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.।
इस युवा अवस्था में उनका जाना छत्तीसगढ़ के कला एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।