encounter
encounter

कांकेर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है, जिसके चलते नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं या मुठभेड़ों में मारे जा रहे हैं। हाल ही में 1 फरवरी को सुकमा जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। अब, 2 फरवरी को कांकेर जिले के नारायणपुर सीमा से लगे इलाके में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया। इस मुठभेड़ के बाद एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया, जिसके पास से एक एसएलआर राइफल और अन्य नक्सल सामग्री भी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार, 2 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम को प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया। दोपहर करीब 12:30 बजे संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ। घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाने के बाद मौके से 1वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद हुआ है। साथ ही 1 एसएलआर रायफल और अन्य नक्सल सामग्री भी मिले हैं। मृत नक्सली की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।