रायपुर।Urban body elections: निकाय चुनाव के लिए आज दोपहर 12 बजे जारी होने वाला बीजेपी का घोषणा पत्र अब शाम 4 बजे जारी होगा। भाजपा नेता और अभिनेता राजेश अवस्थी के निधन के बाद घोषणा पत्र के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अब शाम 4 बजे साधारण तरीके से भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

Urban body elections: सीएम साय की मौजूदगी में जारी होगा घोषणा पत्र

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज शाम 4 बजे घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पार्टी आज अपना थीम सांग भी लॉन्च करने वाली थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।