रायपुर। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच रायपुर के अमलीडीह इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां श्मशान घाट में कथित रूप से तांत्रिक क्रिया की गई। स्थानीय लोगों ने दो युवकों को काले कपड़ों में तंत्र क्रियाएं करते हुए देखा और उन्हें रोककर पूछताछ करने की कोशिश की। जब युवकों ने अपनी पहचान बताने से इनकार किया तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, हालांकि वे मौके से भागने में सफल रहे।

भाजपा ने लगाया ये आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दोनों तंत्र क्रियाएं कर रहे थे और इनका उद्देश्य चुनाव प्रभावित करना था। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल भाजपाइयों ने युवकों पर तंत्र-मंत्र से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार पूछने पर दोनों ने अपनी पहचान नहीं बताई।
इस मामले में भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े का कहना है कि इस वक्त पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल है। इस बीच आधी रात युवकों को ऐसी स्थिति में पाया जाना मतदाताओं को अच्छा संदेश नहीं देता। राजनीतिक दलों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। देश में लोकतंत्र है और जनता अपना मत निष्पक्षता से दे, यह जरूरी है। चुनाव के बीच ऐसी बातें सामने आना राजनीतिक दलों के लिए अच्छा नहीं है।
BJP को हार का डर है इसी कारण ऐसे आरोप लगा रही : धनंजय ठाकुर
कांग्रेस नेता धनंजय ठाकुर का कहना है कि जो वीडियो जारी किया गया है उसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस का कोई प्रत्याशी ऐसे कृत्य में संलिप्त नहीं है। बीजेपी को हार का डर है। वह पूरी तरह से डरी हुई है और इसी कारण ऐसे आरोप लगा रही है। इस बात से ये स्पष्ट होता है कि बीजेपी की विश्वसनीयता जनता से जा चुकी है इसलिए ऐसे बेतुके आरोप लगा रही है।