Raipur City News

रायपुर। Raipur City News: रायपुर निगम चुनाव के लिए शनिवार शाम सीएम विष्णु साय का रोड शो (जन आशीर्वाद यात्रा) करने जा रही है। जो 4 घंटे से अधिक चलेगा। रोड शो का भनपुरी के भानपुरी चौक से दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भनपुरी के अजंता स्वीट्स , पाटीदार भवन, खमतराई बाजार चौक, होटल पैराडाइज, गुढ़ियारी में दुर्गा मंदिर चौक श्रीनगर, पेट्रोल पंप, गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, पहाड़ी चौक, पेट्रोल पंप, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा चौक, सारथी चौक, लाखेनगर चौक में पुरानी बस्ती थाना के पास कंकालीपारा तालाब, सत्ती बाजार, सिटी कोतवाली चौक, आकाशवाणी चौक पहुंचेगा।

Raipur City News: वहां से काली माता मंदिर, नेताजी चौक कटोरा तालाब, तेलीबांधा कपूर होटल, बड़ पेड़, श्याम नगर गुरुद्वारा, मौली माता द्वार तेलीबांधा, भारत माता चौक शंकर नगर, अशोका टावर चौक, लोधी पारा चौक, मंडी गेट, पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर थाना पारस नगर टिंबर मार्केट, पाटीदार भवन, पीली बिल्डिंग, स्टेशन चौक स्टेशन गुरुद्वारा, गुरु नानक चौक,एमजी रोड शारदा चौक होकर शाम 7:00 बजे जयस्तंभ चौक पहुंच कर खत्म होगा। मुख्यमंत्री के रोड शो मेयर प्रत्याशी, चारों विधायक एवं सीनियर बीजेपी नेता शामिल होंगे।