
रायपुर। प्रदेश में चल रहे 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच अब और तेज हो गई है। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को नोटिस जारी किया है।
चुनाव के बाद होगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, इस नोटिस के बाद एजाज ढेबर से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। हालांकि, ढेबर ने जवाब देते हुए कहा कि वे नगरीय निकाय चुनाव के बाद ACB कार्यालय में उपस्थित होंगे।