रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हुए हैं।

MI-17 हेलिकॉप्टर से घायलों को निकाला जा रहा
घटना के बाद जगदलपुर से MI-17 हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है, जिससे घायलों को सुरक्षित निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह से ही यह मुठभेड़ जारी है। डीआरजी (District Reserve Guard), एसटीएफ (Special Task Force) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने मिलकर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है।
नक्सलियों को भारी नुकसान
बस्तर के IG सुंदरराज पी के अनुसार माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया था। जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।
वहीं, DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्योंकि यह बड़ा ऑपरेशन है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
ऑपरेशन जारी, सर्च अभियान तेज
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह नक्सल विरोधी अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।