रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव का शोर थम चुका है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी में भाजपा के विशाल रोड शो में हिस्सा लिया, जहां जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

रोड शो में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा और सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि धमतरी को ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार अटल विश्वास पत्र के हर वादे को पूरा करेगी।

रोड शो का समापन और आशीर्वाद

रोड शो म्युनिसिपल स्कूल से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए बिलाई माता मंदिर परिसर में समाप्त हुआ। यहां सीएम साय ने माता विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने नगरीय निकायों के विकास के लिए ₹7,000-8,000 करोड़ की राशि जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि

  • 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे
  • नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून
  • महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25% की छूट
  • समय पर बिजली बिल और संपत्ति कर भरने वालों को पीएम आवास योजना का लाभ
  • स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ₹2.5 लाख तक का बिना गारंटी लोन
  • स्ट्रीट वेंडर्स को ₹30,000 की आर्थिक सहायता
  • यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को ₹1 लाख की सहायता