रायपुर। CGMSC के मेडिकल महाघोटाला मामले में ACB ने सोमवार को मोक्षित कॉर्पाेरेशन के एमडी शशांक चोपड़ा को कोर्ट में पेश किया। EOW की स्पेशल कोर्ट ने चोपड़ा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की अगली सुनाई 24 फरवरी को होगी।

EOW के विशेष लोक अभियोजक मिथलेश वर्मा ने बताया कि सोमवार को एसीबी ने अपनी पूछताछ पूरी कर मोक्षित कॉर्पाेरेशन के MD शशांक चोपड़ा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चोपड़ा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि CGMSC घोटाला, छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा मेडिकल घोटाला है, जिसका आंकलन करीब एक हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का किया जा रहा है। हालांकि, परत दर परत मोक्षित कॉर्पाेरेशन और सीजीएमएससी के नेक्सस द्वारा किए गए घोटालों की जानकारी सामने आ रही हैं। बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दरों पर रीजेंट और अन्य उपकरणों की खरीदारी का मामला उजागर हुआ है। पूरे मामले में 3 आईएएस समेत 9 अधिकारी-कर्मचारियों को ACB ने तलब किया है। CGMSC घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अन्य लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।