India’s Got Latent: यूट्यूब रियलिटी शो India’s Got Latent को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ हिंदू आईटी सेल ने शिकायत दर्ज कराई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दखल के बाद पुलिस ने शो की शूटिंग साइट पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में प्रसारित India’s Got Latent के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। शो डबल मीनिंग और बोल्ड कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए एक अश्लील सवाल ने विवाद खड़ा कर दिया। सवाल इतना आपत्तिजनक था कि उसे सार्वजनिक रूप से साझा करना भी मुश्किल है।

सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी

मामले के तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी के लिए है, लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने लगे, तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। अश्लीलता फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

लोक गायिका मालिनी अवस्थी और नेताओं की प्रतिक्रिया

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मजाक भी मर्यादा में होना चाहिए। CPI सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा कि इस तरह के कंटेंट पर बैन लगाने की बजाय, एक ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि फ्रीडम ऑफ स्पीच प्रभावित न हो। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के बयान दोहराए गए, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर दर्ज हुई शिकायत

हिंदू आईटी सेल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने की शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर लोग रणवीर इलाहाबादिया को अनसब्सक्राइब करने और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की चुप्पी

अब तक समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। India’s Got Latent पहले भी विवादों में रह चुका है। हाल ही में एक एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट पर कुत्ते के मांस को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।