रायपुर। राजधानी रायपुर के समस्त वार्डों में बनाए गए मतदान केंद्रों में वोटरों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि केंद्रों के कैंपस और आसपास प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ ज्यादा ही नजर आ रही है।

अमलीडीह के सरकारी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में प्रारंभ में गेट के सामने और अंदर बड़ी संख्या में लोग नजर आए। अधिकांश लोग पार्टी के गमछे से पहचान में आ रहे थे। वहीं कुछ लोग कैंपस के अंदर लोगों के वोटर आईडी का नंबर देखकर बाकायदा पर्ची प्रिंट करके दे रहे थे। इनके पास छोटी·छोटी प्रिंटिंग मशीनें भी थीं। कायदे से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी पर अपने पंडालों में होना चहिए, मगर वे आसपास ही भीड़ बढ़ाकर वहां पहुंच रहे मतदाताओं को रोक कर अपने पक्ष में मतदान के लिए निवेदन कर रहे हैं।

मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बढ़ते जा रहे हस्तक्षेप को देखते हुए बाद में यहां के गेट बंद किए गए। हालांकि अब भी इन मतदान केंद्रों के गेट पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, जिनकी नजरें वहां पहुंचने वाले मतदाताओं पर टिकी हुई है।