रायपुर। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सपत्नीक फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। प्रदेश भर के नगरीय निकायों में शुभ 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में चहल-पहल देखी जा रही है। हालांकि सुबह के समय भीड़ कम है, इसलिए लोग आराम से मतदान करके लौट रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सपरिवार किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉ. आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ. अदिति सिंह एवं दामाद डॉ. ए शशांक ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील की और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।