रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में वोट देने के लिए लोग सुबह से परेशान रहे। कहीं ईवीएम मशीनें खराब हुई तो कहीं वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलने लोग आक्रोशित दिखे। कुछ लोग बिना वोट दिए ही घरों को लौट गए तो कुछ लोगों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ऐसी अव्यवस्थाओं का आलम आज राज्यभर में देखने को मिला।

हैंग हुई राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट
अपना नाम वोटर लिस्ट में न पाकर मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर सर्च किया लेकिन आयोग की वेबसाइट ने भी धोखा दे दिया। ऐन समय पर साइट स्लो हो गई और मतदाताओं को अपना नाम ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ वोटर मतदान केंद्र से वापस घर लौट गए।

एक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग वार्ड की पर्ची
मतदाता सूची में एक गड़बड़ी यह देखने को मिली कि एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डाें की पर्ची मिली। मतदाताओं ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पहले अपने नाम की त्रुटियां सुधरवाई थी लेकिन फिर उन्हें ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

नगरीय निकाय चुनाव के पहले भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करवाया गया, त्रुटियां सामने आई तो उन्हें सुधारा गया। जब मतदाता तक नगरीय निकाय चुनाव की पर्ची पहुंची तो उस पर विधानसभा सूची को आधार बनाया गया था। ऐसे ही कई उदाहरण आज देखने को मिले। एक सीनियर वोटर बताते है कि उन्हें उनके ही वार्ड की पर्ची मिली लेकिन उनकी पत्नी को पड़ोस के वार्ड की पर्ची मिली। उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।

फॉरेस्ट ऑफिस बूथ पर नाम कटने पर बवाल
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुबह वन मंडलाधिकारी कार्यालय मतदान केंद्र में सपत्नीक वोट किया। कुछ देर बाद इसी केंद्र में मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के मतदाता ऐसे आक्रोशित हुए कि उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

ईवीएम मशीनें खराब, मतदान केंद्रों में हंगामा
रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन खराब हो गए। रायपुर के वार्ड 45 के बूथ नंबर 670 और भाटागांव के स्कूल में मशीनें खराब हुई। वैसे ही राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और ठाकुर प्यारेलाल स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम खराब हो गए। कुछ बूथों पर लोगों मशीनों के ठीक होने का इंतजार किया तो कुछ लोग केंद्र से वापस लौट गए। वहीं, तखतपुर के आदर्श मतदान केंद्र नंबर 3 में मशीन खराब होने पर वोटरों ने नाराजगी जताई। केंद्र में छांव, बैठने की व्यवस्था नहीं होने, पानी की सुविधा नहीं थी और इसी बीच आधे घंटे चुनाव प्रभावित रहा।