रायपुर। राजधानी के बेबीलॉन टॉवर से एक युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पंडरी इलाके का रहने वाला था। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, विजय बसोने को मौत से पहले एक ईएमआई से जुड़ा मैसेज आया था। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि वह किसी आर्थिक तंगी या कर्ज के दबाव में था, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।