रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक पर हुआ, जहां लोग ठेले पर चाट खा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित हो गई और ठेले के पास खड़े लोगों को रौंद दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने ठेले पर चाट खा रहे चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद किनारे में जाकर रूक गई। वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंपा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।